27 अगस्त 2023 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से गांव शेरपुर जिला गाजियाबाद में निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ पूर्व आई आर एस श्री ओंकार सिंह एवं पूर्व उप शिक्षा निदेशक डॉ एम पी एस दांगी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में हम सभी को अपने नेत्र दान का संकल्प फार्म भरना चाहिए जिससे किसी की अंधेरी दुनिया को रोशन किया जा सके। उनके आवाहन पर उपस्थित कई लोगों ने अपनी नेत्र दान करने की इच्छा व्यक्त की। कैंप में गांव वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कैंप संचालन में चौधरी देवेन्द्र पाल दलाल, श्री अवधपाल, श्री आशीष कुमार, श्री आकाश सारन, ग्राम प्रधान श्री धर्म पाल जी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री ब्रजपाल, श्री तेजराम जी, श्री रमेश कुमार का मुख्य योगदान रहा। टीम लीडर श्री वेदप्रकाश जी के नेतृत्व में श्राफ चैरिटी आई अस्पताल टीम का प्रदर्शन अद्वितीय रहा। कैंप में 115 लोगों की नेत्र जांच की गई जिसमें से 8 लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज द्वारा अगले सप्ताह कराये जायेंगे जबकि 8 गरीब लोगों को निशुल्क दवाइयां एवं निशुल्क चश्मे दिल्ली हैल्थ केयर की ओर से शीघ्र वितरित किए जाएंगे।